एक बार फिर से देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो गई है। पहले ही जनता की जेब पर भार पड़ रहा है जिससे जनता त्रस्त है। वहीं आए दिन बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दामों से लोग परेशान हैं। बता दें कि मंगलवार यानी 5 अक्टूबर को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने फिर से बढ़ोतरी कर दी है. आज की बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल में 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है और डीजल 30 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. दिल्ली में पेट्रोल आज की बढ़ोतरी के बाद 103 रुपये के आंकड़े के और करीब पहुंच चुका है. वहीं, डीजल भी आज यहां 91 रुपये प्रति लीटर के ऊपर पहुंच गया है. मुंबई में पहले ही डीजल 98 रुपये के पार बिक रहा है, वहीं पेट्रोल 108.43 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
दिल्ली: पेट्रोल – 102.64 प्रति लीटर; डीजल – 91.07 प्रति लीटर
मुंबई: पेट्रोल – 108.43 प्रति लीटर; डीजल – 98.48 प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल – 103.36 प्रति लीटर; डीजल – 94.17 प्रति लीटर
चेन्नई: पेट्रोल –100.23 रुपये प्रति लीटर; डीजल – 95.59 प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल –106.21 प्रति लीटर; डीजल – 96.66 प्रति लीटर
भोपाल: पेट्रोल – 111.14 प्रति लीटर; डीजल – 100.05 प्रति लीटर
लखनऊ: पेट्रोल- 99.72 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 91.49 रुपये प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल –105.54 प्रति लीटर; डीजल – 97.45 प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल –98.80 प्रति लीटर; डीजल – 90.80 रुपये प्रति लीटर