Big NewsPithoragarh

भाजपा को झटका, पिथौरागढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष उम्मीदवार का चुनाव लड़ने से इंकार

breaking uttrakhand newsपिथौरागढ़: भाजपा को पिथौरागढ़ में करारा झटका लगा है। भाजपा ने नेहा बोरा को पिथौरागढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष का उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया। इससे पहले चम्पावत में भी जिला पंचायत अध्यक्ष पद को लेकर बवाल हो चुका है। यहां भी विवाद की स्थिति बनी थी।

भाजपा सभी जिलों में जीत का दावा कर रही है, लेकिन जिस तरह से एक के बाद एक नये विवाद सामने आ रहे हैं। उससे लगता नहीं कि भाजपा को आसानी से सबकुछ हासिल होने वाला है। नेहा बोरा ने उम्मीदवार छाड़ने के पीछे पारिवारिक कारण बताए हैं। इधर, कांग्रेस भी पूरी तैयारी में है। आज बैठक के बाद कांग्रेस सभी जिलों और ब्लाॅक प्रमुख पदों के उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है।

Back to top button