highlightInternational News

शोएब की पाकिस्तान के लोगों से अपील- इंडिया में ऑक्सीजन की कमी, मदद के लिए आएं आगे

Former Pakistan fast bowler Shoaib Akhtar

भारत में कोरोना से कोहराम मचा हुआ है। ऑक्सीजन के लिए हाहाकार मचा हुआ है। तस्वीरें डरा देने वाली है। लोग सिलेंडर लेकर कारों में मरीजों को ऑक्सीजन लगा रहे हैं। भारत में मौजूदा हालात खराब है। वहीं इस बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारत के लिए दरियादिली दिखाते हुए पाकिस्तान के लोगों से खास अपील की है। जी हां शोएब ने  अपने देश के लोगों से अपील की कि वो कोरोनावायरस से जंग लड़ रहे भारत की मदद के लिए आगे आएं. कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में भारत की स्थिति खराब है. वहां ऑक्सीजन की भारी किल्लत हो गई है. ऐसे में लोग दिल खोलकर भारत की मदद करें और उन्हें ऑक्सीजन टैंक मुहैया कराएं. अख्तर ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर कर फैंस से भी भारत की मदद करने की अपील की है.

शोएब अख्तर ने कहा कि भारत में रोज कोविड-19 के 4 लाख के करीब केस आ रहे हैं. दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहर भी इसकी चपेट हैं. किसी भी सरकार के लिए मौजूदा हालात से अकेले निपटना संभव नहीं हैं. ऐसे में मैं पाकिस्तान की सरकार और अवाम से ये अपील करता हूं कि वो भारत की मदद के लिए आगे आएं. उन्हें बहुत सारे ऑक्सीजन टैंक की जरूरत है. मेरी आप सभी से गुजारिश है कि भारत के लिए फंड इकठ्ठा करने में मदद करें.

Back to top button