Dehradun

देहरादून के विजय पार्क में किया गया शिवमहापुराण का आयोजन, निकाली गई भव्य कलश यात्रा

आज से नर्मदेश्वर मंदिर, विजय पार्क देहरादून में शिवमहापुराण का आयोजन शुरू किया गया। इस कार्यक्रम के उपलक्ष्य में समस्त क्षेत्रवासियों व शिव भक्तों ने समस्त क्षेत्र में कलश यात्रा का भी आयोजन किया।

दून के विजय पार्क में किया गया शिवमहापुराण का आयोजन

देहरादून के नर्मदेश्वर मंदिर, विजय पार्क देहरादून में शिवमहापुराण की शुरूआत की गई। इस अवसर पर समस्त क्षेत्रवासियों व शिव भक्तों ने भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया। कलश-यात्रा नर्मदेश्वर महादेव मन्दिर विजय पार्क से शुरू होकर क्षेत्र के प्रमुख मार्गों से होते हुए कथा-पंडाल तक पहुंची।

ढोल नगाड़ों के साथ निकाली गई कलश यात्रा

नर्मदेश्वर महादेव मन्दिर से कलश यात्रा ढोल-नगाडों के साथ निकाली गई। जिसमें क्षेत्र की मातृशक्ति ने अपने सिर पर कलश लेकर चल रही थीं। ढोल की धुन पर क्षेत्र के युवा खूब थिरक। इस कलश यात्रा का क्षेत्र वासियों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।

सामाजिक कार्यकर्ता अभिनव थापर ने लिया भाग

कलश यात्रा के मुख्य यजमान के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता व कांग्रेस नेता अभिनव थापर ने भाग लिया। अभिनव थापर ने कहा कि सावन के पवित्र मास में सभी क्षेत्र के निवासियों का शिवपुराण व कलश यात्रा का आयोजन कराना शुभ संकेत है। इससे क्षेत्र के निवासियों को सावन में भगवान महादेव के पूजन के साथ-साथ आपसी सौहार्द का भी मौका मिलेगा और ऐसे धार्मिक आयोजन क्षेत्र में निरंतर होने चाहिए।

dehradun

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button