Entertainmenthighlight

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद शहनाज गिल की पहली तस्वीर, अंतिम दर्शन करने पहुंची, रो-रोकर बुरा हाल

akansha puri or sidharth

गुरुवार को अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का 40 साल की उम्र में निधन हो गया। उनका आज अंतिम संस्कार किया गया। वहीं शुक्ला के निधन के बाद उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सिद्धार्थ की सबसे खास दोस्त शहनाज गिल पहुंचीं. शहनाज की हालत देखकर आपको भी रोना आ जाएगा. शहनाज का रो-रोकर बुरा हाल है। शहनाज को संभालने उसका भाई शहबाज मुंबई पहुंची।

सिद्धार्थ के शव के अंतिम दर्शन करने के दौरान शहनाज को कोई भी संभाल नहीं पा रहा है. रो रोकर शहनाज का बहुत बुरा हाल है.सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद ये पहली बार है जब शहनाज की तस्वीरें सामने आई हैं. तस्वीरें देखने के बाद साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस वक्त शहनाज का खुद को संभालने बेहद मुश्किल है. सिद्धार्थ के घर राहुल ने शहनाज गिल से भी मुलाकात की, जहां वो पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज करवा रही थी. उन्होंने कहा कि “सिद्धार्थ को देखकर शहनाज का चेहरा पीला पड़ गया था. शहनाज को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे कोई बड़ा तूफान अभी-अभी उनके पास से गुजरा हो जिसमें सब कुछ बह गया हो।

Shehnaz Gill At Siddharth Shukla Funeral: सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम दर्शन करने पहुंचीं शहनाज गिल संभाले नहीं संभल रहीं, रोते-बिलखते हुआ बुरा हाल

Shehnaz Gill At Siddharth Shukla Funeral: सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम दर्शन करने पहुंचीं शहनाज गिल संभाले नहीं संभल रहीं, रोते-बिलखते हुआ बुरा हाल

बताया जा रहा है कि शहनाज की बिगड़ती हालत को देखते हुए उनके भाई शहबाज भी मुंबई पहुंचे थे और फिर इसके बाद सिद्धार्थ के शव के अंतिम दर्शन करने पहुंचे। इसी के साथ श्मशान पहुंची सिद्धार्थ की मां सदमें में नजर आ रही है. इस दौरान उनकी बहन भी लगातार आंसू बहाए जा रही है. वहीं सिद्धार्थ के दोस्त और परिजन भी लगातार दुख जता रहे हैं. इसके अलावा कई टीवी कलाकार मौके पर सिद्धार्थ के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे हैं.Shehnaz Gill At Siddharth Shukla Funeral: सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम दर्शन करने पहुंचीं शहनाज गिल संभाले नहीं संभल रहीं, रोते-बिलखते हुआ बुरा हालShehnaz Gill At Siddharth Shukla Funeral: सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम दर्शन करने पहुंचीं शहनाज गिल संभाले नहीं संभल रहीं, रोते-बिलखते हुआ बुरा हाल

Back to top button