Entertainment

एक बार फिर साथ आएंगे आमिर, शरमन और आर माधवन, ‘राजू’ ने दिया ‘3 इडियट्स’ के सीक्वल पर बड़ा अपडेट

बॉलीवुड के अभिनेता शरमन जोशी एक बेहतरीन अदाकार है। उन्होंने कई सुपरहिट मूवी जैसे ‘रंग दे बसंती’, ‘3 इडियट्स’ में अपने अभिनय के दम पर लोगों का दिल जीता है।

फिल्म ‘3 इडियट्स’ में उनका राजू का किरदार लोगों को खूब पसंद आया था। इस फिल्म में आमिर और आर माधवन भी थे। ऐसे में शरमन ने फिल्म के सीक्वल को लेकर बात की है।

फिल्म के सीक्वल का प्लान पहले से ही था

फिल्म 3 इडियट्स में तीनों की तिगड़ी देखने को मिली थी। इसमें आमिर, शरमन और आर माधवन की तिगड़ी को खूब पसंद किया गया था।
इसके अलावा तीनों गुजराती फिल्म ‘बधाई हो’ के प्रमोशन में एक साथ दिखे थे। क्रिकेट ऐप के विज्ञापनों की सीरीज में भी तीनों ने एक साथ स्क्रीन शेयर की। ऐसे में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान खुलसा किया की ‘3 इडियट्स’ के सीक्वल का प्लान पहले से ही था।

दर्शकों को निराश नहीं करना चाहते निर्देशक

शरमन जोशी ने फिल्म ‘3 इडियट्स’ के अगले पार्ट के बार में बात करते हुए कहा की फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी फिल्म को दर्शकों द्वारा मिले प्यार से अनजान नहीं है। कई बार फिल्म के निर्माता ने कलाकारों से कहानी शेयर भी की है।
लेकिन जब कुछ महीने बाद बात हुई तो निर्देशक ने बताया की कहानी बीच में अटक गई है। दर्शकों को वो फिल्म की कहानी से निराश नहीं करना चाहते है। जिसके वजह से कहानी में इतना समय लग रहा है। आगे शरमन ने कहा की फिल्म का सेक़ुअल दर्शकों और कलाकारों दोनों के लिए काफी अच्छा अनुभव रहेगा।

शरमन का वर्क फ्रंट

शरमन जोशी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो वेब सीरीज ‘कफस’ में वो एक पिता का किरदार निभा रहे है। इसमें फिल्म ‘3 इडियट्स’ की मोना सिंह भी फिल्म में शरमन की पत्नी का किरदार निभा रही है। इस सीरीज में टोटल छह एपिसोड है।

Back to top button