दुनिया में मा-बेटे और पिता-बेटी का रिश्ता बेहद खास होता है जहां मा बेटे में दुलार लुटाती है तो वहीं पिता बेटी को बेहद प्यार और दुलार करते है. लेकिन इस रिश्ते को शर्मशार किया है एक पिता नेय एक बार फिर एक पिता ने पिता-बेटी के रिश्ते को शर्मशार किया है..मामला उधमसिंगनगर के किच्छा का है. जहां इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है।
जहां एक 10 वर्षीय बेटी को उसके पिता ने हवस का शिकार बना डाला। साथ ही उसने शराब के लिए बेटी को अपने मकान मालिक के सामने भी पेश किया। इस संबंध में बच्ची की मां ने कोतवाली में तहरीर देकर अपने पति के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।
जिसके बाद पुलिस ने बच्ची की माँ की तहरीर के आधार पर बच्ची को मेडिकल कराने के लिए भेज दिया है, साथ ही आरोपी के खिलाफ पोक्सो में मुकदमा दर्ज कर दिया है। फिलहाल आरोपी पिता फरार चल रहा है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।