Entertainment

Shahrukh Khan: सबसे पहले सलमान को दिखाया शाहरुख़ ने ‘Jawan movie का trailer, भाईजान ने फिल्म की बुक कराई टिकट

Shahrukh khan इन दिनों काफी सुर्ख़ियों में है। अभिनेता अपनी अपकमिंग Jawan movie को लेकर चर्चा में है। हालही में फिल्म का प्रीव्यू वीडियो मेकर्स द्वारा release किया गया था। सशल मीडिया पर भी लोग ट्रेलर को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है।

फिल्म के प्रीव्यू वीडियो को दर्शकों से पॉजिटिव  रिस्पांस मिल रहा है। ऐसे में बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने भी जवान के ट्रेलर की जमकर तारीफ की।

सलमान ने ट्वीट कर कहां ये

सलमान खान ने ट्वीटर पर फिल्म का प्रीव्यू शेयर कर लिखा ‘ पठान अब जवान बन गया है। ट्रेलर धमाकेदार था। मुझे बहुत अच्छा लगा। इस तरह की मूवी को हमें सिनेमाघरों में देखना चाहिए। मैं तो पक्का इस फिल्म को पहले दिन ही देखने जाऊंगा। मजा आ गया वाह।’ इस ट्वीट में उन्होंने अभिनेता शाहरुख़ खान को भी टैग किया है।’

King khan ने भी किया रिएक्ट

ऐसे में भाईजान के इस ट्वीट पर King khan का भी रिएक्शन आया है।  शाहरुख़ खान ने एक अलग अंदाज़ में जवाब देते हुए लिखा इसीलिए पहले आपको दिखाया भाई। शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। साथ ही पहला टिकट बुक करने के लिए भी शुक्रिया। लव यू।’  

इस फिल्म में दोनों साथ आएगी नजर

हाल ही में बॉलीवुड के दो सुपरस्टार काफी सालों बाद एक साथ एक फिल्म में नज़र आए थे। शाहरुख़ खान की फिल्म पठान में सलमान खान का समय रोल था। 

दोनों को एक साथ एक देखना दर्शको के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं था। एक बार फिर दोनों एक साथ टाइगर ३ फिल्म के लिए स्क्रीन शेयर करते नज़र आएंगे। इस फिल्म में दोनों एक्शन सीन्स करते हुए नज़र आएंगे।

Back to top button