Entertainment

Jawan Advance Booking: एक दम से बिकी टिकटें, शाहरुख की फिल्म धमाल माचने को तैयार

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के स्टारडम से हर कोई वाकिफ है। देश में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में शाहरुख़ के चाहने वाले मौजूद है। पठान फिल्म से उन्होंने करीब पांच साल बाद बड़े पर्दें पर वापसी की थी।

ऐसे में फैंस उन्हें दोबारा उनकी अपकमिंग फिल्म जवान में देखने के लिए फैंस काफी उत्सुक है। यूएसए और दुबई में फिल्म की एडवांस बुकिंग पहले से ही शुरू हो चुकी है। ऐसे में इंडिया में भी फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है।

यहां शुरू हुई एडवांस बुकिंग

शाहरुख खान की फिल्म हिंदी के साथ तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज़ की जाएगी। फिल्म को दुनिया भर में एक साथ रिलीज़ किया जाएगा। इंटरनेशनल मार्केट के साथ अब भारत में भी फिल्म की एडवांस बुकिंग खोल दी गई है। फिल्म की एडवांस बुकिंग मुंबई, दिल्ली और उत्तरप्रदेश में शुरू हो गई है।

कहां बिकी कितनी टिकट?

दिल्ली नोएडा और हरियाणा के आस पास के इलाकों में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। दिल्ली में फिल्म के काफी सारे टिकट बुक हुए है। जवान फिल्म का प्राइस 300 से 500 रूपए तक का है।

मुंबई में मिनटों में बिकीं टिकटें

मुंबई में जवान फिल्म का अलग ही क्रेज बना हुआ है। फिल्म के लिए लोग 1000 रूपए तक का भी टिकट लेने को तैयार है। फिल्म की मुंबई के ठाणे में 1100 के आस पास टिकट बुक हो चुकी है। सोशल मीडिया पर फिल्म की एडवांस बुकिंग पर यूजर ट्वीट कर रहे है।

‘जवान’ स्टार कास्ट

फिल्म में शाहरुख खान का डबल रोल है। इस फिल्म का निर्देशक एटली कुमार ने किया है।
फिल्म में शाहरुख़ के अलावा नयनतारा और विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में है। फिल्म सात सितम्बर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Back to top button