Entertainment

Dunki Drop 2: ‘डंकी’ का पहला गाना ‘लुट पुट गया’ हुआ जारी, तापसी पन्नू के प्यार में लट्टू दिखे शाहरुख खान

Dunki Lutt Putt Gaya Song: शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी। शाहरुख़ खान की इस फिल्म का दर्शक काफी लम्बे समय से इंतज़ार कर रहे है।

हाल ही में फिल्म का टीज़र ड्राप हुआ था। जिसके बाद से फैंस की उत्सुकता और बढ़ गई है। ऐसे में फिल्म का पहला गाना (Dunki Drop 2)लुट-पुट रिलीज हुआ है।

Dunki Drop 2 ‘Lutt Putt Gaya‘ गाना हुआ जारी

फिल्म का पहला गाना ‘लुट पुट गया’ एक रोमांटिक ट्रैक है। इस गाने में शाहरुख़ तापसी पन्नू के प्यार में पागल दिखाई दे रहे है। गाने में दोनों की केमिस्टी को भी काफी पसंद किया जा रहा है।

इस गाने को अपनी आवाज़ सिंगर अरिजीत सिंह ने दी है। गाने को कंपोज प्रीतम द्वारा किया गया है। तो वहीं गाने के बोल स्वानंद किरकिरे और आईपी सिंह ने लिखे है। तो वहीं गाने को कोरियोग्राफ गणेश आचार्य ने किया है। दर्शकों को फिल्म का गाना काफी पसंद आ रहा है।

बेहद शानदार है फिल्म का टीजर

गाने से पहले फिल्म का पहला ड्राप यानी टीज़र रिलीज़ किया गया था। दर्शकों द्वारा टीज़र को काफी पसंद भी किया गया। फिल्म चार दोस्तों की कहानी को दर्शाता है। जो की इंग्लैंड जाने का ख्वाब देखते है।

फिल्म में हार्डी यानी शाहरुख खान इस चीज़ का जिम्मा लेते है। बता दें की शाहरुख़ खान की ये इस साल की तीसरी फिल्म है। दो ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ और ‘पठान’ देखने के बाद शाहरुख़ तीसरी फिल्म लेकर आ रहे है।

Dunki Teaser Release

राजकुमार हिरानी है फिल्म के डायरेक्टर

इस फिल्म को मशहूर फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी द्वारा डायरेक्ट किया गया है। 20 साल के अपने करियर में डायरेक्टर ने एक भी फ्लॉप फिल्म नहीं दी है। ऐसे में दर्शकों को इस फिल्म से काफी उमीदें है। इस फिल्म में शाहरुख, तापसी पन्नू और विक्की कौशल एहम भूमिका में है।

Back to top button