देहरादून : देश की रक्षा करते हुए जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में देश के पांच जवान शहीद हो गए। जिसमे रूद्रप्रयाग के देवेन्द्र सिंह राणा और पौडी़ के अमित भी शामिल थे। वहीं 5 आतंकियों को मार गिराया।
बता दें कि कल शहीद देवेन्द्र सिंह राणा का पार्थिव शरीर हैली से उनके गांव पहुंचेगा, कल शहीद का उनके पैतृक घाट भीरी में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अन्तिम संस्कार किया जाएगा। वहीं शहीद देवेन्द्र को श्रद्धांजलि देने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह भी कल उनके पैतृक गांव पहुचेंगे। जिसके बाद सीएम पौड़ी के शहीद अमित कुमार के घर भी श्रद्धांजलि देने जायेेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार कल सुबह करीब 8:30 बजे शहीद देवेन्द्र सिंह राणा का पार्थिव शरीर हैली से गुप्तकाशी पहुचेगा, जहां से सड़क मार्ग से पार्थिव शरीर को सेना उनके गांव तिनसोली पहुंचायेगी, जहां उनके परिजन और लोग शहीद के अन्तिम दर्शन कर सकेंगे, जिसके बाद 10 बजे शहीद की अन्तिम यात्रा मंदाकिनी नदी के किनारे उनके पैतृक घाट भीरी के लिए रवाना होगी और सैन्य सम्मान के साथ अन्तिम संस्कार किया जायेगा।
कुपवाड़ा में शहीद हुए देवेन्द्र सिंह राणा 38 साल के थे। उनका पैतृक गांव रूद्रप्रयाग के बसूकेदार तहसील में तिनसोली ग्राम पंचायत है।शहीद 2003-04 में देवेन्द्र सिंह राणा भारतीय सेना के 4 पैरा में भर्ती हुए थे, और वर्तमार में कुपवाड़ा में हवलदार के पद पर सेवा दे रहे थे। शहीद का परिवार ऋषिकेश के चित्र वाला में रहता है। उनके दो बच्चे हैं उनकी बेटी 14 साल की तरह बेटा 11 साल का है जो कि ऋषिकेश के छिद्दरवाला में रहकर पढ़ाई करते थे।