शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फैंस फिल्म का काफी समय से इंतज़ार कर रहे हैं। ऐसे में मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना ‘लाल पीली अखियां’ (Laal Peeli Akhiyaan) जारी कर दिया है। फिल्म का गाना रिलीज़ होते ही ये सोशल मीडिया पर छा गया। बता दें की मेकर्स ने बुधवार को फिल्म का नाम और पोस्टर जारी किया था।
फिल्म का पहला गाने हुआ जारी
शाहिद कपूर और कृति सेनन के जबरदस्त डांस मूव्स फिल्म के गाने ‘लाल पीली अखियां’ को और भी शानदार बना दिया है। दोनों के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। इस गाने में जहां कृति ने ब्लू साड़ी पहनी है। तो वहीं शाहिद ब्लैक ड्रेस के साथ स्टाइलिश बूट और शेड्स में काफी स्मार्ट लग रहे है।
वैलेंटाइन के मौके पर फिल्म देगी दस्तक
शाहीद ने फिल्म का पहला गाना ‘लाल पीली अखियां’ जारी किया। पोस्ट शेयर कर उन्होंने लिखा “आज हिला दे सारी दुनिया, क्योंकि ‘लाल पीली अखियां’ रिलीज हो गया है।” बता दें की फिल्म में शहीद और कृति पहली बार बड़े पर्दें पर एक साथ दिखाई देंगे। फिल्म फरवरी 2024 में रिलीज़ होने वाली है। फिल्म 9 फरवरी, 2024 को वैलेन्टिन के आस पास रिलीज़ की जाएगी। रॉम-कॉम की फिल्म में दोनों रोमांस करते नज़र आएंगे।
रोबोट की भुमिका में नजर आएंगी कृति
मैडॉक फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले ये फिल्म बनाई जा रही है। फिल्म ऐलान के समय से ही चर्चा का विषय बन चुकी है। ऐसे में सभी को इस फिल्म से काफी उमीदें है। इस फिल्म में जहां शहीद कपूर एक साइंटिस्ट की भूमिका में दिखाई देंगे। तो वहीं कृति रोबोट का रोल अदा करेंगी। फिल्म की कहानी में वैज्ञानिक को अपने बने गए रोबोट से प्यार हो जाता है।