Dehradunhighlight

एक बार फिर उत्तराखंड आ रहे हैं एक्टर शाहिद कपूर, हसीन वादियों में करेंगे शूटिंग

Breaking uttarakhand news

देहरादून : उत्तराखंड मुंबई के लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है। निर्माता निर्देशक शूटिंग के लिए उत्तराखंड को अपनी पहली पसंद बना रहे हैं। अब तक कई फिल्में उत्तराखंड की हसीन वादियों में शूट हो चुकी है। त्रिवेंद्र सरकार ने भी शूटिंग करने के लिए खासी रिहायत दी है। वहीं आपको बता दें कि टिहरी में बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग कर चुके अभिनेता शाहिद कपूर एकबार फिर उत्तराखंड की हसीन वादियों में शूटिंग करने आएंगे। जी हां बता दें कि पांच महीने के इंतजार के बाद एक बार फिर से उत्तराखंड में फिल्म की शूटिंग होने जा रही है जिसमे शाहिद कपूर नजर आएंगे।

बता दें कि देहरादून में बड़े बैनर की फिल्म ‘जर्सी’ की शूटिंग शुरू होने जा रही है। यह तेलगू फिल्म ‘जर्सी’ की ही रीमेक है, जिसमें शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में है। फिल्म की शूटिंग 30 सितंबर से शुरू होगी। जानकारी मिली है कि पहले चरण में 10 अक्टूबर तक फिल्म की शूटिंग देहरादून और मसूरी की अलग अलग लोकेशन में होगी, जिसके बाद करीब 15 दिन का ब्रेक लिया जाएगा। ब्रेक खत्म होने के बाद आगे की शूटिंग की जाएगी। इस फिल्म में शाहिद कपूर एक क्रिकेटर के रूप में नजर आएंगे, जबकि उनके पिता पंकज कपूर कोच की भूमिका में होंगे। शाहिद तीसरी बार उत्तराखंड में फिल्म की शूटिंग करने जा रहे हैं।

Back to top button