अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के प्री-वेडिंग फंक्शन में देश दुनिया के दिग्गज सितारें शामिल हुए। जहां अपनी परफॉरमेंस से कलाकारों ने फंक्शन चार-चांद लगाए।
ऐसे में बॉलीवुड के तीनों खान सलमान खान (Salman Khan), शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) और आमिर खान (Aamir Khan) की भी परफॉरमेंस एक साथ देखने को मिली। तीनों ने साथ में स्टेज पर राम चरण की फिल्म RRR के सॉन्ग नाटू नाटू (Naatu Naatu) पर डांस किया।
Shah Rukh Khan का विवादित कमेंट
तीनों खान द्वारा नाटू नाटू गाने में डांस किया जा रहा था। ऐसे में इस पल को और हसीं बनाने के लिए शाहरुख़ खान ने राम चरण (Ram Charan) को भी स्टेज पर बुलाया। ऐसे में राम चरण ने भी स्टेज में तीनों खान को ज्वॉइन किया। चारों की ये की वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गई।
लेकिन इसके साथ ही इंटरनेट पर एक और वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें शाहरुख़ खान रामचरण को स्टेज पर बुलाते नज़र आ रहे है। किंग खान ने कहा था, “इडली वड़ा राम चरण कहां है तू।” शाहरुख़ का मजाक अब विवाद में बदल गया है।
मेकअप आर्टिस्ट राम चरण के सपोर्ट में आई
शाह रुख खान के इस विवादीद बयां से फैंस के साथ-साथ राम चरण की मेकअप आर्टिस्ट जेबा हसीन (Zeba Haseen) भी नाराज़ है।
उन्हें किंग खान की ये बात इतनी बुरी लगी की वो अंबानी की पार्टी बीच में ही छोड़ कर चली गई। सोशल मीडिया पर उन्होंने वीडियो पोस्ट पर लिखा “भेंड इडली वड़ा राम चरण कहां है तू? इसके बाद मैं वहां से चली गई। राम चरण जैसे सितारे के प्रति इतना अपमान।”