Entertainment

Jawan Collection Day 10: Shah Rukh Khan की फिल्म का जलवा, 700 करोड़ का आंकड़ा किया पार

Jawan Box Office Collection Day 10: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा हैं। सात सितम्बर को रिलीज़ हुई ये फिल्म शानदार कमाई कर रही है। 10 दिनों में फिल्म ने अब तक देशभर में 440.48 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। तो वहीं वर्ल्डवाइड ब ‘जवान’ ने ताबड़तोड़ कमाई की है। फिल्म ने 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

700 करोड़ के क्लब में शामिल हुई फिल्म

रेड चिलीज एंटरटेंमेंट प्रोडक्शन हाउस ने जवान का इंस्टाग्राम पर वर्ल्ड वाइड कलेक्शन बताया है। प्रोडक्शन हाउस ने पोस्ट शेयर कर बताया की वर्ल्ड वाइड फिल्म 700 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। फिल्म ने नौवे दिन ही 735.02 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

‘जवान’ की कहानी?

फिल्म की कहानी बाप-बेटे के इर्द गिर्द घूमती है। शाहरुख़ खान का इस फिल्म में डबल रोल है। इस फिल्म में शाहरुख़ कई रूपों में नज़र आए। ये फिल्म राजनीतिक और सामााजिक मुद्दों के बारे में भी बात करती है।

इस फिल्म में नयनतारा और विजय सेतुपति लीड रोल में है। फिल्म में अभिनेत्री एक पुलिस अफसर का रोल निभा रही है। इसके अलावा प्रियमणि, रिद्धि डोगरा, सान्या मल्होत्रा और लहर खान आदि भी अभिनय करते दिखाई देंगे। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण का कैमियो भी है।

इस दिन रिलीज होगी डंकी

जवान के बाद किंग खान डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के साथ अपने नेक्स्ट प्रोजेक्ट की तैयारियों में जुट गए है। हिरानी और शाहरुख़ फिल्म डंकी के लिए पहले बार एक साथ आए है। ये फिल्म इसी साल क्रिसमस पर रिलीज़ होगी। इस फिल्म में शाहरुख़ खान के साथ तापसी पन्नू भी एहम भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगी।

Back to top button