Shah Rukh Khan: बीते साल शाहरुख़ खान ने बैक-टू-बैक तीन सुपरहिट फिल्में दी। जवान, पठान और डंकी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। डंकी के बाद अब फैंस उनके अगले प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। ऐसे में शाहरुख़ खान को लेकर एक अपडेट आया है। खबरों की माने तो वो साउथ की फिल्म में नज़र आएंगे।
इस फिल्म में दिखाई देंगे किंग खान!
शाहरुख़ खान साउथ की फिल्म टॉक्सिक में नज़र आ सकते है। केजीएफ स्टार यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक खबरों में बनी हुई है। ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो साउथ के सुपरस्टार यश और शाहरुख़ फिल्म टॉक्सिक में स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे।
एक्शन-थ्रिलर से भरपूर है फिल्म
गैंगस्टर बेस्ड ये फिल्म एक्शन और थ्रिलर से भरपूर होने वाली है। खा जा रहा है की मेकर्स ने इस फिल्म के लिए शाह रुख खान को अप्रोच किया है। इस फिल्म में वो कैमियो करते नज़र आएंगे।
दमदार होगा शाह रुख खान का किरदार
टॉक्सिक में शाह रुख खान का रोल दमदार होने वाला है। अभिनेता ने इस फिल्म के लिए हां कहा या न इस बात का पता नहीं चल पाया है। साथ ही मेकर्स ने भी अभी तक इस बात पर मुहर नहीं लगाई है।
कन्नड़ के पॉपुलर स्टार है यश
कन्नड़ के पॉपुलर स्टार यश फिल्म केजीएफ और केजीएफ 2 से इंडिया में फेमस हो गए। उनका रोल रॉकी भाई दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। एक्टर की नेक्स्ट फिल्म टॉक्सिक होने वाली है। हाल ही में मेकर्स ने फर्स्ट लुक रिवील किया था। ऐसे में फैंस टॉक्सिक के लिए काफी उत्साहित है।