Entertainmenthighlight

Shah Rukh Khan Birthday: SRK ने बर्थडे पर फैंस को बालकनी में आकर दिया सरप्राइज , फैंस से कही दिल की बात

Shah Rukh Khan Birthday: बॉलीलुड के बादशाह, किंग खान आदि नाम से फेमस शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)आज अपना 58 वां जन्मदिन मना रहे है। ऐसे में किंग खान के फैंस के लिए आज का दिन त्योहार के जैसा है।

हर साल की तरह इस साल भी अभिनेता के फैंस उनके घर मन्नत के बाहर उनकी एक झलक पाने के लिए भारी संख्या में खड़े हो गए। ऐसे में बीती रात किंग खान ने अपने फैंस को सरप्राइज दिया।

आधी रात को SRK ने दिया सरप्राइज

सोशल मीडिया पर SRK की एक वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में अभिनेता को बर्थडे विश करने आए लोगों की भीड़ मन्नत के बाहर देखी जा सकती है। ऐसे में फैंस को सरप्राइज करने शाहरुख़ बीती रात मन्नत की बालकनी में आए।

बॉलीवुड के बादशाह को देखकर उनके फैंस ख़ुशी से चिल्ला उठे। ब्लैक टीशर्ट ब्लैक कैप में अभिनेता फैंस से मिलने आए। किंग खान ने हाथ जोड़कर फैंस का शुक्रिया अदा किया। साथ ही अभिनेता अपना बांहें फैलाकर सिग्नेचर पोज करते हुए भी नज़र आए।

फैंस से कही दिल की बात (Shah Rukh Khan Birthday)

शाहरुख खान ने बीते रात सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपने सभी फैंस का आभार व्यक्त किया। उन्होंने लिखा ” इतने सारे लोगों ने इतनी रात को आकर मुझे विश किया ये मेरे लिए काफी अविश्वसनीय है।

मैं केवल एक आम एक्टर हूं। मुझे किसी बात से इतनी ख़ुशी नहीं होती जितनी आप लोगों को थोड़ा सा एंटरटेन करने में होती है। मुझे आप सब को मनोरंजन करने की अनुमति देने के लिए धन्यवाद। सी यू इन द मॉर्निंग..ऑन द स्क्रीन एंड ऑफ इट। ”

बर्थडे पर Shah Rukh Khan फैंस को दे सकते हैं सरप्राइज

साल 2023 शाहरुख खान के लिए काफी अच्छा गुजर रहा है। बैक टू बैक दो ब्लॉकबस्टर ‘पठान’ और जवान’ देने के बाद वो राज कुमार हिरानी की फिल्म ‘डंकी’ में भी नज़र आएंगे। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है की फैंस के लिए शाहरुख़ खान के बर्थडे के मौके पर ‘डंकी’ का टीजर रिलीज किया जा सकता है।

Back to top button