Almorahighlight

उत्तराखंड में ये शादी बनी मिसाल, सबको भाया डीएफओ और डॉक्टर का सधा अंदाज, हो रही तारीफ

हर किसी का सपना होता है कि उसकी शादी बड़ी धूमधाम से हो, बारात आए, डीजे में नाच गाना हो और जमकर आतिशबाजी हो। लेकिन देश में मौजूदा हालात ऐसे हो गए हैं कि कई लोग मजबूरी में कम भीड़ भाड़ के साथ शादी ब्याह कर रहे हैं हालांकि अब धीरे-धीरे हालात सुधर गए हैं। कोरोना के मामले कम आ रहे हैं जिसके चलते सरकार ने कई तरह की छूट भी लोगों को दी है।वहीं शादी ब्याह में 50 लोगों को अनुमति दे दी गई है लेकिन फिर भी गाजे बाजे के साथ नहीं बल्कि साधे अंदाज में एक अफसर ने शादी की है जो कि मिसाल बन गई है।

हम बात कर रहे हैं अल्मोड़ा वन प्रभाग के डीएफओ महातिम यादव की जिन्होंने सोमवार को बेहद खास अंदाज में शादी की। कोरोना संक्रमण के बीच उन्होंने अल्मोड़ा में डा. प्रियंका यादव के साथ कोर्ट मैरिज की। डा. प्रियंका यादव जिला अस्पताल अल्मोड़ा में ईएमओ पद पर कार्यरत हैं। अपने कुछ नजदीकी परजिनों के साथ दोनों शादी को कलक्ट्रेट में पहुँचे।

Back to top button