SGRR मेडिकल कॉलेज के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि MBBS फीस विवाद का मामला अब नैनीताल हाईकोर्ट में है। कॉलेज प्रशासन की याचिका भी कोर्ट में दाखिल की गई है। अब इस मामले पर नैनीताल हाई कोर्ट में सुनवाई होगी।जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि हमारी ओर से फीस बढ़ाने का फैसला वापस लिया गया है।
गौरतलब हो कि बीते दिनों निजी मेडिकल कॉलेजों में कई फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी जिसके बाद मानो भूचाल सा आ गया हो. जिसके बाद SGRR मेडिकल कॉलेज नें छात्रों की फीस बढ़ाकर पांच गुना कर दी थी। छात्र-छात्राओं से लेकर अभिभावक भी इसको लेकर चिंतित हो गए थे और इस पर छात्रों ने जमकर बवाल काटा।