देहरादून में पुलिस ने सैक्स रैकेट का खुलासा किया है। राजपुर क्षेत्र के कैनाल रोड स्थित एक कोठी में चल रहे सैक्स रैकेट का भंड़ाफोड़ करते हुए पुलिस ने दलाल समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सात विभिन्न इलाकों से लाई गई सात युवतियों को भी मुक्त कराया है। लेकिन सैक्स रैकेट संचालक भागने में कामयाब रहा। सैक्स रैकेट संचालक पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों से युवतियों को यहां लाकर जबरन उनसे देह व्यापार की धंधा करा रहा था। एएसपी तृप्ति भट्ट ने बताया कि युवतियों के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। साथ ही इस रैकेट में मकान मालिक की भूमिका की भी जांच की जा रही है।