प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश के कारण अल्मोड़ा की सात सड़कें बंद हैं। जिसके कारण 25 गांवों का जिले से संपर्क कटा हुआ है। सात सड़कें बंद होने से जिसे की आठ हजार की आबादी प्रभावित हुई है। लोगों का अपने गांव से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।
मलबा और बोल्डर गिरने से सात सड़के बंद
अल्मोड़ा में भारी बारिश के कारण मलबा और बोल्डर गिरने से सात सड़के बंद हैं। जिसके कारण 25 गांव के आठ हजार लोग प्रभावित हुए हैं। लोग कहीं भी आवाजाही नहीं कर पा रहे हैं। 25 गांव के लोग गांव बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।
रोजमर्रा की आवश्कताओं को पूरा करने के लिए परेशान लोग
लोगों को अपनी रोजमर्रा की आवश्कताओं को पूरा करने और दैनिक उपयौगी वस्तुएं लेने के लिए कई किमी पैदल सफर कर बाजार जाना पड़ रहा है। वहीं जिला प्रशासन का कहना है कि मलबा हटाने का काम जारी है। जल्द ही इन सड़कों को खोल दिया जाएगा।
प्रदेश की 296 सड़कें अवरुद्ध
प्रदेश में भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। प्रदेशभर में बारिश के कारण 296 सड़कें अवरुद्ध हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण 94 राष्ट्रीय राजमार्ग, 12 स्टेट हाईवे, आठ मुख्य जिला मार्ग, तीन जिला मार्ग, 139 ग्रामीण सड़कें और 133 पीएमजीएसवाई की सड़कें बंद हैं।
जिले की ये सड़कें हैं बंद
जिले की पिलखा-पाटिया, दन्या-आरा-सलफड़, मुख्य मार्ग-डूंगरी, देघाट-जौरासी, ध्याड़ी-मिरगाव-मानेश्वर, सरपटा चनुली-कोटा बसोट, धड़कुमा-बिनोली ये सड़कें बंद हैं।