Big NewsNainital

अंकित हत्याकांड के आरोपी नौकर और नौकरानी गिरफ्तार, बंगाल से लगे पुलिस के हाथ

हल्द्वानी से सामने आए अंकित हत्याकांड ने सबको हैरान कर दिया है। उत्तराखंड का ये पहला मामला है जहां किसी की सांप से डसवाकर हत्या की गई हो। पुलिस ने इस हत्याकांड के तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद अब पुलिस ने माही के नौकर और नौकरानी को भी गिरफ्तार कर लिया है।

अंकित हत्याकांड के आरोपी नौकर और नौकरानी गिरफ्तार

अंकित हत्याकांड के खुलासे के बाद पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपियों अंकित की प्रेमिका माही और दीप कांडपाल को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन इस हत्याकांड के दो आरोपी प्रेमिका माही की नौकर और नौकरानी फरार थे। जिन्हें पुलिस ने बंगाल से गिरफ्तार कर लिया है।

मालदा पश्चिम बंगाल से हुए गिरफ्तार

मिली जानकारी के मुताबिक अंकित की प्रेमिका के नौकर और नौकरानी हत्यारोपी ऊषा और रामऔतार को पुलिस ने बंगाल के मालदा से गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि हत्या के बाद से दोनों फरार थे। जिनकी लगातार पुलिस तलाश कर रही थी। दोनों को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड के लिए कोर्ट में पेश किया गया। जहां से ट्रांजिट रिमांड मिल गई है।

23 जुलाई को हत्याकांड की मास्टर मांइड को किया था गिरफ्तार

बता दें कि 14 जुलाई की रात को सांप से डसवाकर हल्द्वानी के कारोबारी अंकित चौहान की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने सबसे पहले इस हत्याकांड में शामिल सपेरे को गिरफ्तार किया।

सपेरे की कॉल रिकॉर्ड से हत्या की मास्टरमांइड माही और दीप कांडपाल को पुलिस ने 23 जुलाई को गिरफ्तार किया। इसके दो दिन बाद पुलिस ने नौतर और नौकरानी को भी गिरफ्तार कर लिया है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button