शासन ने लोक निर्माण विभाग के दो अधिशासी अभियंताओं को निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है दोनों पर लापरवाही के आरोप हैं। शासन की ओर से इसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
लोनिवि के दो अधिशासी अभियंताओं को किया निलंबित
जानकारी के अनुसार लोनिवि के सचिव पंकज पांडे की ओर से जारी आदेश के मुताबिक लोनिवि हल्द्वानी के ईई विजय कुमार पर आरोप है कि उन्होंने मार्ग सुधारीकरण एवं उसे गड्ढा मुक्त किए जाने के कार्य में लापरवाही की है। इसके साथ ही शासन स्तर पर होने वाली बैठक में भी वह शामिल नहीं हुए। जिस वजह से उन्हें निलंबित कर क्षेत्रीय कार्यालय लोक निर्माण विभाग में अटैच किया गया है।
लापरवाही के लगे गंभीर आरोप
इसके अलावा काम में देरी एवं बैठकों में मौजूद न रहने की वजह से अस्थाई खंड लोक निर्माण विभाग ऋषिकेश के अधिशासी अभियंता धीरेंद्र कुमार को भी निलंबित किया गया है। धीरेंद्र कुमार को विभागाध्यक्ष कार्यालय देहरादून से संबद्ध किया गया है।