highlightNational

सनसनीखेज खबर, एक ही परिवार के 4 लोगों ने एक साथ फांसी लगाकर की आत्महत्या

4 of a faimily committed suicide

जयपुर : जयपुर में एक ही परिवार के 4 सदस्यों के सामूहिक खुदकुशी करने की सनसनीखेज खबर आई है. जानकारी के अनुसार माता-पिता और दो बच्चों ने आत्महत्या कर ली. यह घटना कानोता थाना इलाके के जामडोली की बतायी जा रही है. यह भी कहा जा रहा है कि परिवार कर्ज से परेशान था.

मौके से किसी तरह का सुसाइड नोट मिला है या नहीं, पुलिस ने फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. प्राथमिक तौर पर यह मामला आत्महत्या से जुड़ा माना जा रहा है. पुलिस ने बताया कि माता-पिता और दो बच्चों ने की सामूहिक आत्महत्या की है. परिवार के इन सदस्यों ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है. यह परिवार ज्वैलरी के कारोबार से जुड़ा हुआ था. बताया जा रहा है कि परिवार कर्ज से परेशान था.

पुलिस के मुताबिक ज्वैलरी का काम करने वाला यह परिवार कर्ज के बोझ तले दबा हुआ था. यह परिवार कर्ज की वजह से परेशान चल रहा था क्योंकि ब्याज माफिया परिवार को प्रताड़ित कर रहा था. पुलिस ने फिलहाल ब्याज माफिया को हिरासत में लिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले में आगे की जांच पड़ताल की जा रही है. हिरासत में लिए गए ब्याज माफिया से पूछताछ की जा रही है.

Back to top button