हल्द्वानी(योगेश शर्मा)- हल्द्वानी में विवाह के जरिये लड़कियों को जाल में फंसाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है, घटना की शिकायत के बाद काठगोदाम पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी लड़की को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.
कृष्णा सेन उत्तरप्रदेश के धामपुर की रहने वाली लड़की
कृष्णा सेन का चेहरा जितना मासूम है मंसूबे उतने ही खतरनाक, दरसअल कृष्णा सेन उत्तरप्रदेश के धामपुर की रहने वाली लड़की है, जिस पर आरोप है की ये लड़की से लड़का बन लड़कियों को अपने चंगुल में फसाकर शादी रचा लेती थी, घटना के मुताबिक कृष्णा सेन ने 2014 में काठगोदाम की रहने वाली ( रीता) काल्पनिक नाम से शादी रचाई, जिसके बाद मई 2015 में कारोबार करने के बहाने चले गया, रीता को पता चला कि 2016 अप्रैल में कृष्णा सेन ने किसी माया( काल्पनिक) नाम से शादी कर ली है और किराये का मकान लेकर हल्द्वानी रह रहा है. जिसके बाद आरोपी की पहली पत्नी ने कृष्णा से तलाक देने की बात कही तो कृष्णा ने उससे मारपीट की और उसके घरवालों को जान से मारने की धमकी दी, जिसके बाद रीता डर गई.
लेकिन 2017 अक्टूबर में रीता ने हिम्मत कर काठगोदाम थाने में मामला दर्ज कराया, तब से लेकर पुलिस आरोपी कृष्णा सेन की तलाश में थी, पीड़ित लड़की का आरोप है की पैसो के लालच में आरोपी कृष्णा और उसके परिजनों ने उसके साथ धोखा किया है।
मेडिकल होने के बाद आरोपी के लडक़ी होने की पुष्टि
पुलिस के मुताबिक मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है, पुलिस ने साफ किया है की आरोपी का मेडिकल होने के बाद आरोपी के लडक़ी होने की पुष्टि हुई है, लिहाजा आरोपी को धोखाधड़ी, मारपीट समेत कईं धाराओ में गिरफ्तार किया गया है।
लड़की के लड़का बन शादी करने के मामले ने सबको हैरान कर दिया, बहरहाल इस लड़की के झूठ और फरेब ने एक लड़की की जिंदगी बर्बाद कर दी।