Dehradunhighlight

Dehradun News : यहां युवक का शव मिलने से मची सनसनी, तीन से चार दिन पुरानी बताई जा रही बॉडी, नहीं हो पाई पहचान

छिद्दरवाला में स्थित एक होटल के पास खाली प्लॉट में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पाकर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है।

युवक का शव मिलने से मची सनसनी

मामले को लेकर सहायक पुलिस अधीक्षक व थाना रायवाला प्रभारी जितेंद्र चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव तीन से चार दिन पुराना लग रहा है। मृतक के पास से कोई पहचान संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिला है। युवक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। मृतक की उम्र 30 से 35 वर्ष आंकी जा रही है।

आरती हत्याकांड में उलझी हुई थी पुलिस

बता दें इस क्षेत्र में ये दूसरी घटना है। इससे पहले दरोगा की बेटी आरती हत्याकांड मामले को पुलिस सुलझा नहीं पाई थी कि क्षेत्र में एक ओर युवक का शव मिलने से दहशत फैल गई। बता दें बीते दिनों पहले छिद्दरवाला के पास तीन पानी पुलिया के नीचे युवती का खून से लथ पथ शव मिला था। संभावना जताई जा रही थी कि आरती के दोस्त ने आरती की हत्या कर चीला नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली थी।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button