देशभर में कोरोना का कहर जारी है। अब तक देश में कई बड़ी हस्तियां कोरोना का शिकार हो चुकी हैं। अमित शाह से लेकर कई राज्य के सीएम और कैबिनेट मंत्री-विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए जो स्वस्थय भी हुई। यूपी में कैबिनेट मंत्री का कोरोना से निधन भी हुआ। वहीं बता दें कि अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। गुलाम नबी आजाद ने ट्वीट कर जो भी उनके सम्पर्क में आए उनसे अपील की है कि वो अपना कोरोना टेस्ट कराएं और नियमों का पालन करें। बता दे कि इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोती लाल बोरा, अभिषेक मनु सिंघवी, तरुण गोगोई और आरपीएन सिंह समेत कुछ और कांग्रेस के नेता संक्रमित हो चुके हैं।