उत्तराखंड की सियासत में आजकल हॉट टॉपिक बना हुआ हरक सिंह रेप प्रकरण बच्चे -बच्चे की जुबान पर है , जिस तरह से महिला ने रेप मुकदमा दर्ज कराया फिर उसका मेडिकल भी हुआ और 164 में मजिस्ट्रेट के सामने बयान हुए और बाद में हलफनामा देकर उसने आरोपों से मुंह मोड़ लिया वो कम हैरान करने वाली बात नहीं है , उस से भी बढ़कर उस महिला ने जब इस पूरे मामले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री निवास की तरह ऊँगली उठायी तो इस मामले में सियासत की गंध साफ़ नजर आने लगी।
इसके बाद ही कुछ भाजपाई छत्रप जिनमे भाजपा की अब तक की पारी के सबसे कमजोर अध्यक्ष अजय भट्ट मुख्य रूप से शामिल हैं, और हरक सिंह ने खुद साजिश की बात करनी शुरू कर दी।
मगर गौरतलब बात ये है की इतनी बड़ी घटना के बाद भी बाद भी उत्तराखंड की राजनीति में अहम् भूमिका रखने वाले भाजपा नेता भुवन चंद्र खंडूड़ी , निशंक और सतपाल महाराज ने इस मुद्दे पर जुबान नहीं खोली है और पूरे मामले से खुद को दूर रखा है , इस से साफ़ पता चलता है की भाजपा के अंदर भी हरक को लेकर दो धड़े हो गए हैं।
हरक प्रकरण -खंडूड़ी ,निशंक और महाराज ने बनायी दूरी
