Dehradunhighlight

UKPCS में चयनित अभ्यर्थियों ने की सीएम धामी से मुलाकात, की नकल विरोधी कानून की सरहाना

उत्तराखण्ड प्रांतीय सिविल सेवा- 2021 (UKPCS) में चयनित अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकत कर उत्तराखंड में लागू किए सख्त नकल विरोशी कानून की सरहाना की है.

UKPCS में चयनित अभ्यर्थियों ने की सीएम धामी से मुलाकात

अभ्यर्थियों के अनुसार इस कानून ने परीक्षाओं को कैलेंडर के अनुसार तेजी से निष्पक्षता से आयोजित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. अभ्यर्थियों के कहना है कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में योग्य अभ्यर्थियों का चयन सुनिश्चित हुआ है. अभ्यर्थियों ने कहा मुख्यमंत्री द्वारा महिला आरक्षण को उचित नीति का भी सकरात्मक असर देखा गया है. इसके चलते सिविल सेवा में महिलाओं भागीदारी बढ़ी है.

सीएम धामी ने दी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं

अभ्यर्थियों ने बताया कि परीक्षा कैलेंडर अब समय पर जारी हो रहा है. इसके साथ ही सभी परीक्षाएं पूरी पारदर्शिता के साथ संपादित की जा रही हैं. मुख्यमंत्री धामी ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दीं. इसके साथ ही उनसे प्रदेश हित में पूरी निष्ठा और कुशलता के साथ कार्य करने की अपेक्षा व्यक्त की. सीएम धामी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि सभी चयनित अभ्यर्थी अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी और समर्पण के साथ करेंगे.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button