
प्रवर समिति के अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में प्रवर समिति की बैठक शुरू हो गई है। बता दें आंदोलनकारियों के आरक्षण बिल को लेकर ये चौथी बैठक हो रही है।
प्रवर समिति की बैठक शुरू
राज्य आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों को सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का ड्राफ्ट आज विधानसभा अध्यक्ष को सौंप सकती है।
आज ड्राफ्ट को अंतिम रूप देने की उम्मीद
बैठक में विधायक मुन्ना सिंह चौहान, उमेश शर्मा के साथ उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी भी मौजूद हैं। बैठक में आज ड्राफ्ट को अंतिम रूप देकर प्रवर समिति विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण को सौंप सकती है।