Entertainment : Seema Haidar पर बन रही फिल्म 'कराची टू नोएडा' का थीम सॉन्ग हुआ रिलीज़, ये है फिल्म की एक्ट्रेस - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Seema Haidar पर बन रही फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ का थीम सॉन्ग हुआ रिलीज़, ये है फिल्म की एक्ट्रेस

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Seema Haidar

Seema Haidar: पाकिस्तान से इंडिया आई सीमा हैदर(Seema Haidar) को अब पूरा देश जानता है। अपने प्यार सचिन के लिए सीमा पार कर आई सीमा को किसी ने समर्थन दिया। तो वहीं कुछ लोगों ने ट्रोल भी किया।

सचिन और सीमा की लव स्टोरी इतनी फेमस हो गई है की इसपर अब फिल्म बनने वाली है। ‘कराची टू नोएडा’ नमक फिल्म में दोनों की लव स्टोरी को दर्शाया जाएगा। ऐसे में फिल्म का थीम सांग रिलीज़ हो गया है।

फिल्म का रिलीज़ हुआ थीम सॉन्ग

फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ का थीम सांग रिलीज़ हो गया है। गाने का नाम ‘चल पड़े हम’ है। इस गाने को प्रीति सरोज ने गाया है। फिल्म में सीमा हैदर का किरदार फरहीन फलक करती हुई नज़र आएंगी। फिल्म के सांग को 500 से ज्यादा म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर स्ट्रीम किया गया है।

50 से ज्यादा एक्टर्स आए ऑडिशन देने

इस फिल्म को अमित जानी प्रड्यूस कर रहे है। उन्होंने बताया की करीब 50 एक्टर्स फिल्म के ऑडिशन के लिए आए थे। ट्वीटर यानी की एक्स पर वीडियो पोस्ट भी किया गया है।

सभी ऑडिशन में से फरहीन फलक सीमा हैदर के रोले के लिए मेकर्स को फिट लगी। खबरों के मुताबिक संस्कार भारतीय ऑडिटोरियम दिल्ली में थीम सॉन्ग लॉन्च किया गया। खबरों की माने तो मेकर्स 27 अगस्त को फिल्म का पोस्टर लॉन्च कर सकते है।

Seema Haidar कौन है ?

Seema Haidar अपने प्यार के लिए सरहद पार कर पड़ोसी मुल्क से भारत आई। वो पहले से ही शादी शुदा है। वो अपने चार बच्चों को लेकर सचिन के साथ रहने उनके घर आई। जिसके बाद से सीमा सचिन की इस लव स्टोरी को लाइम लाइट मिलनी शुरू हो गई। इस प्रेम कहानी में काफी सारी चीज़ों का खुलासा हुआ।

Share This Article