Big News : कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर केंद्र सरकार अलर्ट, दिए ये निर्देश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर केंद्र सरकार अलर्ट, दिए ये निर्देश

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
MANSUKH MANDAVIYA

देश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में इजाफा नजर आ रहा है। देश में हर रोज हजारों लोग कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं । ऐसे में राज्यों में सरकार ने सख्ती बढ़ा दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों और प्रमुख सचिवों के साथ बैठक कर राज्यों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं ।

इन राज्यों में मास्क पहनना जरूरी

हरियाणा, केरल और पुडुचेरी में सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। सार्वजिनक स्थानों पर सभी से मास्क पहनने की अपील की गई है। सरकार ने जिला और पंचायत प्रशासन को इसकी निगरानी करने का आदेश दिया है।

केरल में भी कोरोना के लिए नियम सख्त

केरल सरकार ने गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों वाले लोगों को मास्क विशेष तौर पर पहनने की हिदायत दी है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने राज्य में कोविड-19 की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की जिसके बाद उन्होनें कहा कि कोविड से संबंधित मौतें ज्यादातर 60 साल से ऊपर के लोगों और जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों जैसे मधुमेह से पीड़ित लोगों में होती हैं। ऐसे में उन्होनें स्वास्थ्य विभाग को ऑक्सीजन के उचित इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं ।

कर्मचारी जरूर पहने मास्क

पुडुचेरी प्रशासन ने भी कोरोना के प्रति सख्ती से नियम बनाए हैं। ताकि कोरोना से जंग लड़ी जा सके। पुडुचेरी प्रशासन ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। इसके साथ ही अस्पतालों, होटलों, रेस्तरां, शराब की दुकानों, आतिथ्य और मनोरंजन क्षेत्रों, सरकारी कार्यालयों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में काम करने वाले कर्मचारियों को मास्क पहनने के निर्देश दिए हैं ।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।