Big NewsDehradun

कोरोना के कहर को देखते हुए देहरादून जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को दिए ये निर्देश

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : उत्तराखंड में कोरोना कहर बढ़ता जा रहा है. आए दिन 500 से ज्याा मामले एक बार फिर से आने लगे हैं। सबसे ज्यादा मामले देहरादून से सामने आ रहे हैं जिसको देखते हुए अब जिला प्रशासन सखत् हो गया है। देहरादून डीएम ने तुरंत बैठक बुलाई और उपजिलाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण के लिए जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बीते दिन बैठक की। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, समस्त अपर जिलाधिकारियों, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी मौजूग रहे।

बैठक में जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों के लिए निर्धारित साप्ताहिक बंदी का कड़ाई से पालन करवाने औऱ नगर निगम देहरादून एवं ऋषिकेश सहित समस्त नगर पालिका परिषद को उनके यहां निर्धारित साप्ताहिक बंदी दिवस में व्यापक स्वच्छता अभियान के साथ ही सेनिटाइजेशन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत विभिन्न माध्यमों यथा पोस्टर, बैनर, पंपलेट, स्टिकर, मोबाइल सन्देश आदि माध्यमों से जनजागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने जनपद की सीमा चेक पोस्टों पर सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए ताकि अन्य राज्यों से आने वालों में यदि कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हो तो उसे तत्काल आईसोलेट करते हुए उपचार दिया जाए जिससे देहरादून और पूरे उत्तराखंड राज्य में कोरोना संक्रमण  को फैलने से रोका जा सकते। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविंद पांडे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनूप कुमार डिमरी भी मौजूद रहे।

Back to top button