UttarakhandhighlightNainital

फुटपाथ पर अतिक्रमण देख भड़की सिटी मजिस्ट्रेट, दुकानदारों को तत्काल सामान हटाने के दिए निर्देश

नैनीताल जिले में मुखानी से लेकर श्याम विहार तक फुटपाथ पर अतिक्रमण पसरा हुआ है। कोई फुटपाथ पर रेस्टोरेंट संचालित कर रहा है तो किसी ने पूरी दुकान फुटपाथ पर सजा रखी है। हद तो तब हो गई जब दुकानदार फुटपाथ पर पकौड़ी तलते नजर आए।

जिस वजह से लोगों के चलने के लिए फुटपाथ पर जगह नहीं है और सड़क पर जाम की स्थिति बनी हुई है। ये नजारा जब सिटी मजिस्ट्रेट ने देखा तो वह भड़क गई।

फुटपाथ पर अतिक्रमण देख भड़की सिटी मजिस्ट्रेट

बीते रविवार को सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह सड़क पर उतरी तो नजारा देख कर चौंक गईं। ऋचा सिंह ने फुटपाथ पर अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों को तत्काल वहां से सामान हटाने के निर्देश दिए। ऋचा सिंह ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दूसरी बार इस तरह की स्थिति हुई तो उनका उनका सामान जब्त कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अतिक्रमणकारियों को दिए तत्काल सामान हटाने के निर्देश

सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने कहा कि फुटपाथ में अतिक्रमण की शिकायत काफी समय से मिल रही थी। शिकायत कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के पास भी पहुंची थी।

ऐसे में रविवार शाम को मुखानी चौराहे के पास निरिक्षण शुरू कर अतिक्रमणकारियों को तत्काल वहां से सामान हटाने को कहा है। अगर उनके द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया जाता तो सख्ती सभी के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button