Pauri GarhwalBig News

खौफनाक : बहू को प्रेमी के साथ देखना सास को पड़ा भारी, चली गई जान

पौड़ी में बहु ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर सास को मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद पुलिस ने दोनों हत्यारों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.

प्रेमी के साथ जन्मदिन मनाते हुए सास ने रंगे हाथ पकड़ा

मामला पौड़ी के थलीसैंण का है. जानकारी के अनुसार 11 जनवरी की रात अंजली देवी का जन्मदिन था. अंजली का प्रेमी दीपक कुमार (जो कि महिला के पड़ोस में ही रहता था) देर रात अंजली के घर आया. दीपक ने बेखौफ होकर अंजली के कमरे में उसका जन्मदिन मनाया.

पकड़े जाने के डर से बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट

वहां से लौटते समय अंजली की सास सुरेशी देवी (55) ने दीपक को देख लिया. दीपक को देख बुजुर्ग महिला ने शोर मचाया. अवैध संबंधो का खुलासा होने के डर से दोनों ने बुजुर्ग महिला का मुंह और गला दबा कर सिर पर ईंट मारकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने संदिग्ध रूप से हुई महिला की हत्या मामले में जांच की.

पुलिस ने किया दोनों आरोपियों को अरेस्ट

पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई. जिसके बाद पुलिस को अंजली के अवैध संबंधों के बारे में पता चला. पुलिस ने अंजली से सख्ती से पूछताछ की तो उसने पूरा सच उगल दिया. पुलिस ने आरोपी अंजली और उसके प्रेमी दीपक को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button