गैरसैंण : गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करने पर जहां प्रदेश की जनता में खुशी है तो वहीं विधानसभा में माहौल खुशनुमा बना हुआ है। लोग ढोल नगाड़ों के साथ विधानसभा भवन के बाहर पहुंचे औऱ जमकर डांस किया। वहीं सरकार के मंत्री-विधायकों ने भी खुशी जाहिर करते हुए सीएम का आभार जताया। गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करने पर शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक और मसूरी विधायक गणेश जोशी में क्या कुछ प्रतिक्रिया दी आप भी सुनिए..