Highlight : देखें VIDEO : सड़क पर मछलियां ही मछलियां, लोगों में मच गई लूट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देखें VIDEO : सड़क पर मछलियां ही मछलियां, लोगों में मच गई लूट

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
breaking uttrakhand news

कानपुर: कानपुर में सड़क पर आज जिंदा मछलियों से भरा ट्रक पलट गया। जिससे सड़क पर मछलियां ही मछलियां बिखर गईं। देखते ही देखते वहां लोगों का जमघट लग गया और लोग मछलियां पर लुटेरों की तरह टूट पड़े। इसके चलते पूरी सड़क पर कई घंटे जाम लगा रहा। बाद में पुलिस ने सड़क साफ करवाकर जाम खुलवाया। घटना कानपुर के अर्मापुर थाना क्षेत्र की है।

मंगलवार सुबह अर्मापुर स्थित स्मॉल आर्म फैक्ट्री के सामने से मछलियों से भरा एक ट्रक पलट गया। बताया जा रहा है कि ब्रेकर की वजह से ट्रक का संतुलन बिगड़ गया था। हादसे से पूरी सड़क पर मछलियां फैल गईं। इसे देखते हुए आस-पास और वहां से गुजर लोगों ने थैले, बाल्टी या जिसको जो मिला, उसमें मछलियां भरकर ले जाने लगा। कुछ लोग तो हाथ में ही मछलियां भरकर जाने लगे। इस वजह से भयंकर जाम लग गया। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति संभाली और रास्ता साफ करवाया।

Share This Article