किच्छा -(मोहम्मद यासीन)केंद्र की मोदी सरकार हमेशा मंचों से भाषणों में सब पढ़ें और सब बढ़ें का नारा देती है लेकिन अगर आप ये वीडियो देखेंगे तो आप के सामने सब दावों की पोल खुलती दिख जाएगी.
वीडियो वायरल
जी हां किच्छा में एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति अपने बच्चे को कंधे पर बैठाकर घर के आगे भरे गहरे पानी में से होकर गुजर रहा है। नगर में कुछ घंटो की बारिश के बाद इतना पानी भर जाना लोगों की चर्चाओं और नगर पालिका के दावों को ठेंगा दिखा रहा है। जब इस वायरल वीडियो की जांच की गई तो यह वीडियो सत्य पाया गया।
यह वीडियो जिला ऊधम सिंह नगर किच्छा की नगर पालिका के वार्ड नंबर 8 में रह रहे कमलेश अवस्थी का है। जिसमें वह अपने बच्चों को पानी में से होकर स्कूल छोड़ने के लिए जा रहे हैं। नगर में बेमौसमी एक रात की बरसात से वार्ड नं8 की एक कच्ची रोड पर कमर तक पानी जमा हो गया। कुछ घंटो की बेमौसमी बारिश ने नगर पालिका के खोखले दावों की पोल खोल कर रख दी है। नगर पालिका द्वारा वार्ड नंबर 8 की इस रोड का सर्वे कई बार कराया जा चुका है। परंतु अभी तक रोड नहीं बनायी गयी है। जिससे वहां निवास कर रहे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं उत्तराखण्ड के सांसद अपनी सांसद निधि तक खर्च नही कर पा रहे हैं, ऐसे मे यह वीडियो विधायकों और सांसदों को आईना दिखाने के लिये काफी है।