हरिद्वार- डीएम दीपक रावत अपने दबंग भरे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. डीएम दीपक रावत ऐसे जिलाधिकारी है जो गलती होने पर अधिकारियों को भरी भीड़ में फटकार लगाने से नहीं कतराते. अपने एक्शन मोड के लिए जाने जाने वाले दीपक रावत एक बार फिर चर्चाओं में हैं. जी हां डीएम दीपक रावत ने हरकी पौड़ी के समीप चेकिंग अभियान चलाया जिसमें ऐसी चीजे डीएम ने जब्त की जो की हर की पैड़ी औऱ तीर्थनगरी में बैन हैं.
जी हां डीएम दीपक रावत ने आज हरकी पौड़ी के एक खोके की दुकान में चेकिंग की जहां घरेलू उपयोगी सामान की आड़ में नशीले पदार्थों को बेच रहा था. जहां डीएम ने अचानक छापेमार की शराब की बोतल, गुटका-तंबाकू के पैकेट, बीड़ी के पैकेट बरामद किए.
साथ ही जिलाधिकारी दीपक रावत ने वहां मौजूद पुलिस अधिकारी को भी फटकार लगाई.