जम्मू कश्मीर के अनंतनाग के कोकरनाग में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। आतंकी की बॉडी को ड्रोन से देखा गया है। बता दें कि आतंकवादियों के खात्मे के लिए सुरक्षाबलों का ऑपरेशन शनिवार को चौथे दिन भी जारी है। जंगलों पर छिपे आतंकवादियों पर ड्रोन से बम बरसाए जा रहे हैं।
ये एनकाउंटर उरी इलाके में हुआ है। अभी तक दो आतंकवादियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। लेकिन जिस जगह तीसरा आतंकी मारा गया है, वह इलाका पाकिस्तानी पोस्ट के बेहद करीब है। दुश्मन की पोस्ट से लगातार फायरिंग की जा रही है। तीनों आतंकियों की पहचान की जा चुकी है। वहीं किश्तवाड़ में पुलिस ने उन घरों पर नोटिस चिपकाया है, जिन घरों के लोग आतंकवादी ट्रेनिंग के लिए POK गए हैं।
संदिग्ध इलाकों में बम गिराए
बता दें कि 15 कोर के जवान कोकेरनाग इलाके में छिपे आतंकवादियों पर गोलीबारी करने के साथ-साथ निगरानी के लिए बड़े पैमाने पर ड्रोन का उपयोग कर रहे हैं। सुरक्षा बलों ने फोर्स्टर इलाके में आतंकियों के छिपे होने के संदिग्ध इलाकों में बम गिराए। चिनार कॉर्प्स कमांड लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई व्यक्तिगत रूप से ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं।
भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस का ऑपरेशन
ये ऑपरेशन भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस की ओर से चलाया जा रहा है। एनकाउंटर साइट पर सुबह से शांति थी। लेकिन थोड़ी देर पहले यहां गोलियों की गूंज सुनाई दे रही हैं। पहाड़ी के आसपास के इलाके में गोलीबारी और धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है।