Big NewsChamoli

चमोली में बवाल : गौचर में आपस में भिड़े दो समुदाय के युवक, माहौल तनावग्रस्त, क्षेत्र में धारा 163 लागू

चमोली जिले की शांत वादियों में माहौल बेहद ही तनावग्रस्त हो गया है। अचानक गौचर में धारा 163 लागू कर दी गई है। दरअसल गौचर में दो युवकों में बहस के बाद दोनों में मारपीट होने लगी। विवाद इतना बढ़ा कि पुलिस को और अन्य स्थानीय लोगों को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा।

गौचर में आपस में भिड़े दो समुदाय के युवक

कर्णप्रयाग, थराली के बाद गौचर में भी एक मामले ने तूल पकड़ लिया है। गौचर में दो युवकों के बीच हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि मामला शांत कराने के लिए पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ा। बताया जा रहा है कि जिन दो युवकों के बीच विवाद हुआ दोनों अलग-अलग समुदाय से हैं। दोनों के बीच-बचाव के लिए दोनों पक्षों के लोग आए और मामले ने तूल पकड़ लिया।

गौचर में लोगों ने बंद कराए बाजार

इस मामले की खबर मिलते ही लोग उग्र हो गए और कुछ लोगों ने दुकानों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। देखते ही देखते सारी गौचर बाजार लोगों ने बंद करवा दी। बाजार बंद करवाने के बाद लोग गौचर में धरना-प्रदर्शन शुरू हो गए। यहां तक कि व्यापारी बाजार में जुलूस निकालने लगे। जिसके चलते पुलिस को क्षेत्र में धारा 163 (जो धारा 144 सीआरपीसी की थी और वो अब भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 है) लागू करनी पड़ी।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button