देहरादून : उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के लिए कल दूसरे चरण का मतदान होना है… बता दें की कल यानी कि 11 अक्टूबर को 12 जिलों के 31 विकास खण्डों में मतदान की प्रक्रिया सम्म्पन होगी…मतदान को लेकर राज्य निर्वाचन ने तैयारी पूरी कर ली है.
राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट का कहना कि कल होने वाले मतदान को लेकर तैयारियां पूरी है 31ब्लाॅक में 14 लाख मतदाता 12094 प्रत्याशियों कि किस्मत का फैसला मतपेटी में कैद करेंगे,2668 पोंलिग पार्टीयां कल होने वाले मतदान को सम्मपन कराएंगी।