

रुद्रप्रयाग : बारिश आफत बनकर बरस रही है। खासकर पहाड़ी जिलों में बारिश से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित है। बारिश लगातार कहर बरपा रही है। रविवार की रात को एक ओर जहां पिथौरागढ़ जिले में बारिश ने कहर बरपाया। वहीं, दूसरी ओर रुद्रप्रयाग जिले में मदमहेश्वर में बारिश के कारण मंदिर में ही पानी भर गया। मदमहेश्वर धाम में ऐसा नजारा पहली बार देखने को मिला। पुजारी और स्थानीय लोगों ने ऊंचाई वाले स्थानों पर जाकर जान बचाई।
द्वितीय केदार के नाम से विश्व विख्यात मदमहेश्वर धाम में रविवार रात तेज बारिश होने से पानी मंदिर प्रांगण में भर गया. मंदिर के पुजारी, स्थानीय लोग एवं कर्मचारियों को वहां से भागकर जान बचाना पड़ा। 19 किमी का पैदल मार्ग और संचार के कोई साधन न होने से यह सूचना देरी से पहुंची। मंदिर में पानी भरने की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वह रविवार देर रात की हैं।
बताया जा रहा है कि रविवार रात को मदमहेश्वर मन्दिर के ऊपर की पहाड़ी से भारी बारिश होने के कारण भारी मात्रा में आ गया, जिससे मुख्य मंदिर के चैक में करीब तीन फीट तक पानी भर गया। पार्वती व गौरीशंकर मंदिर पानी में डूब गए। पानी के बढ़ते तेज बहाव को देखते हुए मंदिर के पुजारी, स्थानीय ग्रामीण व मंदिर के कर्मचारी सुरक्षित स्थान की ओर गए. रात को करीब दो घंटे लगातार तेज बारिश होती रही।