Dehradunhighlight

ट्रैकिंग के दौरान अंधेरे में भटके युवा, SDRF ने तलाशा

sdrf news देहरादून में कोटि ढलानी – भद्रराज में ट्रैकिंग के दौरान भटके पांच युवाओं को एसडीआरएफ ने तलाश कर लिया है। ये सभी अलग अलग इलाकों के रहने वाले बताए जा रहें हैं।

जानकारी के मुताबिक पांच लोगों का एक दल ट्रैकिंग के लिए निकला। ये दल कोटि ढलानी- भद्रराज इलाके में ट्रैकिंग के लिए निकले। इस दल को जंगल में रास्ता नहीं मिला और वो रास्ता भटक गए। इसके बाद दल ने एसडीआरएफ को सूचना दी। एसडीआऱएफ ने तत्काल मौके पर सर्च ऑपरेशन शुरु किया और दल को तलाश लिया। ये दल जंगलों में खो गया था। इसके बाद दल के सदस्यों को सकुशल वापस लाया गया।

दल में शामिल थे ये – यश चौधरी, तरुणा तोमर, सूरज सिंह, प्रवीण सिंह, अंकिता।

Back to top button