ऋषिकेश : राज्य में पहाड़ से लेकर मैदान तक लगातार बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण जहां गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान को छू रहा है। वहीं, दूसरी छोटी नदियां और बरसाती नाले भी उफान पर हैं। इनके उफान में आए दिन किसी ने किसी के बहने और वाहनों के फंसने की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसी ही एक घटना ऋषिकेश की बीन नदी में देखने को मिला।
SDRF को बीन नदी में एक वाहन के तेज बहाव के बीच फंसे होने की सूचना मिली, जिसके बाद टीम मौके के लिए रवाना हुई। बीन नदी के बीचों-बीच एक कार फंसी हुई थी। उसमें तीन लोग सवार थे। एसडीआएफ के जवानों ने रेस्क्यू कर तीनों को बचा लिया। बताया जा रहा है कि तीनों ही लोग एम्स ऋषिकेश आए थे। इस बीच वो बीन नदी वाले रास्ते से कहीं जा रहे थे। नदी में तेज बहव और पानी अधिक होने के कारण उनकी कार वहीं फंस गई।