ग्रामीणों का आरोप था कि अधिकारी राजनेताओं के द्वारा झूठी शिकायतों पर बदले की कार्यवाही के लिए उन्हे परेशान करने की नियत से आ धमके हैं। ग्रामीणों ने अधिकारियों पर आरोप लगाया कि गऊघाट में जाकिर अली पुत्र दिलदार अली के द्वारा पिछले दिनों सड़क निर्माण आंदोलन करने पर प्रताड़ित करने के लिए राजनेताओं के दबाव में अधिकारियों ने यह दमनकारी कार्यवाही की है। उन्होंने कहा कि कीचड़ से लबालब सड़क के निर्माण और ग्रामीणों की समस्याओं के लिए आला अधिकारियों का दस्ता गांव में झांकने भी नहीं आता है और झूठी शिकायतों और नेताओं के दबाव में पुलिस के साथ ग्रामीणों को प्रताड़ित करने पहुंच गया।
ग्रामीणों के रोष को देखते हुए किच्छा उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, ड्रग निरीक्षक, एसएसआई समेत एक दर्जन अधिकारी ग्रामीणों को समझा बुझाकर जैसे तैसे मौके से रवाना हो पाये।