Haridwarhighlight

हरिद्वार में पॉलिथीन यूज पर SDM की कार्रवाई, कई दुकानदारों का काटा चालान

Breaking uttarakhand news

हरिद्वार : हरिद्वार में पॉलिथीन यूज पर जिला प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। जी हां बता दें कि हरिद्वार उप जिलाधिकारी ने मास्क न पहनने वालों लोगों पर और पॉलिथीन का इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए चालान किया औऱ जुर्माना वसूला। आपको बता दें कि ये अभियान एस डी एम हरिद्वार के  नेतृत्व में गठित टीमों कर चलाया जा रहा है जिसमे अभी तक कइयों पर कार्रवाई की गई है। बता दें कि आज अधिकारी द्वारा मौके पर लोगों को जागरूक किया गया और पॉलिथीन इस्तमाल पर जुर्माने  की कार्रवाई की गई। आपको बता दें कि भेल छेत्र में पीठ बाजार में पॉलिथीन का प्रचलन अभी भी जारी है जिसमे कई दुकानदारों का चालान किया गया और मास्क न पहनने वालो पर भी कार्यवाही हुई

Back to top button