लक्सर: हुसैनपुर गांव में राजकीय प्राथमिक विद्यालय और उसके आसपास की ग्रामसभा की भूमि पर ग्रामीणों ने ही अतिक्रमण किया हुआ है। इसकी शिकायत गांव के ही लोग पहले पटवार और दूसरे अधिकारियों से करते रहे। मामले को समाधान नहीं हुआ तो सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करा दी।
सीएम पोर्टल पर शिकायत के बाद पटवारी ने बगैर अतिक्रमण हटाए और एसडीएम से झूठ बोलकर सीएम हेल्पलाइन में मामले के निस्तारण की रिपोर्ट लगा दी। शिकायतकर्ता ने संबंधित लेखपाल की रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं हुए और फिर से शिकायत कर दी। इसके बाद मामले की जांच लक्सर उप जिला अधिकारी पूरण सिंह राणा को सौंपी गई।
एसडीएम ने राजस्व अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया तो अतिक्रमण की बात सही पायी गई। एसडीएम ने लोगों को कल शाम तक खुद अतिक्रमण हटाने की मोहल्लत दी है। अतिक्रमण नहीं हटाने की स्थिति में जेसीबी से हटा दिया जाएगा।