हल्द्वानी : कैंटर की टक्कर से एमबीपीजी कॉलेज के छात्रनेता की बुधवार रात सड़क हादसे में मौत हो गई जिससे कॉलेज सहित शहर में शोक की लहर है। बता दें कि छात्रनेता रवि यादव ने लॉकडाउन के दौरान कई गरीबों की मदद की थी। उन्हें राशन बांटा था। जानकारी मिली है कि घटना बुधवार रात की है जहां तेज रफ्तार टैंकर ने स्कूटी में सवार छात्र नेता को टक्कर मार दी जिससे वो गंभीर रुप से घायल हो गया। गंभीर हालत में छात्र नेता रवि को नैनीताल रोड स्थित निजी अस्पताल में लाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी मिली है कि मृतक छात्रनेता पर्वतीय मोहल्ला में रहता था। रवि यादव पूर्व में एमबीपीजी कॉलेज का छात्र संघ उप सचिव रह चुके थए। मंगल पड़ाव चौकी प्रभारी कैलाश सिंह नेगी ने बताया कि बुधवार रात करीब 9 बजे वह स्कूटी से अपनी गली से बाहर निकल रहा था। इस बीच सड़क से गुजर रहे तेज रफ्तार कैंटर की चपेट में आ गया। गंभीर हालत में उपचार के लिए उसे निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां मौत हो गई। सोशल मीडिया पर मृतक छात्रनेता को श्रद्धांजलि दी जा रही है। जानकारी दी गई कि रवि यादव ने लॉकडाउन के दौरान गरीबों की मदद की थी। सामाजिक संगठनों के साथ हाथ से हाथ मिलाकर दिन-रात गरीबों को खाना बांटा और कई अन्य तरीके से मदद की।