Haridwarhighlight

VIDEO : स्कूटी चुराते CCTV में कैद हुआ चोर, कल ही बरामद हुई थीं 11 बाइकें

रुड़की : सावधान अगर आप रुड़की शहर में हैं, तो अपने वाहन की सुरक्षा फखुद करें, क्योंकि यंहा चोर बडे ही शातिराना अंदाज से वाहनों को चुरा रहे हैं. दिनदहाड़े पुलिस को चकमा देकर बाइक और स्कूटी पर हाथ साफ़ कर ले रहे हैं. शहर में लगातार वाहन चोरियों में इजाफा होता जा रहा है. ताजा मामला सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के मलकपुर चुंगी के पास का है, जहां दिनदहाड़े एक वाहन चोर स्कूटी लेकर फरार हो गया.

उसकी ये करतूत पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. अब पीड़ित वाहन स्वामी ने पुलिस को तहरीर देकर जल्द ही स्कूटी बरामद कराने की मांग की है. रुड़की क्षेत्र में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं ने पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा रखी है. कुछ दिन पहले ही पुलिस ने वाहन चोर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी की 11 मोटरसाइकिल बरामद की थी. वहीं अब दिनदहाड़े मलकपुर चुंगी के पास से स्कूटी चुराने का मामला सामने आया है.

Back to top button